Dehradun: Beggar's body found in the forest, police engaged in investigation

Big Breaking, Almora : अल्मोड़ा में स्कूल शिक्षिका सहित चार की मौत

सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा

बेस के कोविड अस्पतालों में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी यहां एक शिक्षिका सहित चार की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार एक मृतक की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि दूसरे की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि द्वाराहाट निवासी खीमूली देवी (64), नगर की खत्याड़ी निवासी प्रेमा (43), पना देवी निवासी छाना गोलू और रमेश सिंह (56) निवासी बख शामिल हैं।

Breaking News : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाई असीम की कोरोना से मौत

इसमें रमेश सिंह कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है प्रेमा नगर के एक निजि स्कूल में शिक्षिका थीं। संक्रमित होने के बाद प्रेमा को कोविड अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था।

मेडिकल कॉलेज के डॉ. हेमंत ने मौतों की पुष्टी की है। अलबत्ता बाकी रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर का असर लिखाई दे रहा है। काफी संख्या में यहां भी संक्रमित मिल रहे हैं और कोरोना के चलते बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है।

बड़ी ख़बर : जनता जाये भाड़ में, साहेब वी.आई.पी. हैं, इनके Office में आकर करो वैक्सीनेशन, सांसद ने Office बुलवाई वैक्सीनेशन टीम

Almora : अल्मोड़ा में स्कूल शिक्षिका सहित चार की मौत

काम की ख़बर : ऐसे बचें Corona infection से, करें इन Medicines का सेवन

उत्तराखंड : अस्पताल ने नही दी कोरोना से 65 मरीजों की मौत की जानकारी, 19 दिन बाद हुआ खुलासा, हड़​कंप

Uttarakhand – चार धाम यात्रा : आज सुबह गंगोत्री धाम के कपाट खुले

JOb Alert : SBI में 5327 पदों पर बंपर भर्ती, वेतन 7, 900 रुपए से 47,920 मासिक, जल्दी कीजिए Apply करने के सिर्फ दो दिन शेष

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *