लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क जाम और कोतवाली के बाहर हंगामा करने वाले चार दर्जन लोग आए कानून के शिकंजे में

लालकुआं। 5सितंबर की रात कोतवाली के पास वाली गली से लड़की के अपहरण के मामले में कोतवाली के सामने और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके…


लालकुआं। 5सितंबर की रात कोतवाली के पास वाली गली से लड़की के अपहरण के मामले में कोतवाली के सामने और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके प्रदर्शन करने वाले चार दर्जन से अधिक लोगों पर लड़की की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस की नजरें टेढ़ी हो गई है। खबर है कि ऐसे 52 लोगों को चिन्हित करके पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा ठोक दिया है। गौरतलब है कि रात लगभग दस बजे लड़की के अपहरण की सूचना पर लोगों का जमावड़ा कोतवाली के बाहर लग गया था। दर्जनों की संख्या में लोगों ने कोतवाली के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। जब पुलिस ने बल प्रयोग करके उन्हें यहां से खदेड़ा तो वे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके प्रदर्शन कर ने लगे। अब जब लड़की की सकुशल बरामदगी हो चुकी है तो पुलिस फ्रंट फुट पर आकर उन तमाम लोगों की शिनाख्त में लग गई है जो उस रात कोतवाली से सड़क तक हंगामा काट रहे थे। खबर है कि पुलिस ने ऐसे 52 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम आर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरूद्ध करने का मुकदमा ठोक दिया है।


http://creativenewsexpress.com/beautiful-and-spacious-parking-will-be-built-in-metro/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *