सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि — 04 सितंबर, 2020
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने माल रोड में 04 अतिरिक्त ई-रिक्शा संचालन की अनुमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा हेतु 04 व्यक्तियों का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही माल रोड में 04 नई ई-रिक्शा चलने लगेंगे। इस सम्बन्ध में पूरी कार्यवाही कर ली गयी है। उन्होंने लोअर माल रोड में भी ई-रिक्शा संचालन हेतु निरीक्षण करने के निर्देश आरटीओ को दिये। उन्होंने कहा कि लोअर माल रोड में भी ई-रिक्शा संचालन जल्दी शुरू किया जायेगा जिससे लोगो को आवागमन में सुविधा मिल सके। बैठक में उन्होंने कई समय से क्षतिग्रस्त गैस गोदाम मोटर मार्ग को जिला योजना से ठीक कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला योजना में मार्ग को ठीक कराने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। जिलाधिकारी ने लिंक रोड में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही पार्किंग को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करते हुए पार्किंग को शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने शहर में माल रोड के किनारे पीली पटटी लगाने के निर्देश भी लोक निर्मांण विभाग को दिये। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को मकेड़ी स्थित स्वागत बोर्ड को उपयुक्त स्थान में स्थापित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा बैठक में अल्मोड़ा शहर में बाईक टैक्सी संचालन के लिए भी उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया। बैठक में समिति के सदस्य आनन्द सिंह बगड़वाल ने एलआर शाह रोड को दुरूस्त करने का सुझााव रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आरटीओ शैलेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर,समिति के सदस्य गिरीश मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।
अल्मोड़ा की माल रोड में अब दौड़ेंगे चार अतिरिक्त ई—रिक्शा, डीएम ने प्रदान की अनुमति
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ातिथि — 04 सितंबर, 2020सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने माल रोड में 04 अतिरिक्त ई-रिक्शा संचालन की…