हल्द्वानी। प्रख्यात भूगर्भ वेत्ता एवं पर्यावरणविद तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति केएस वल्दिया का आज निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे। उन्होंने बंगलुरू में आखिरी सांस ली। पद्म श्री तथा पदम भूषण जैसे बड़े अलंकारों से सम्मानित डा. केएस वल्दिया का निधन भूगर्भ तथा पर्यावरण के शोधकर्ताओं के अलावा सभी शिक्षा विदों के अपूर्णीय क्षति है।
29 मार्च को मयन्मार मे जन्मे खड्ग सिंह वल्दिया को उनकी खोज पूर्ण कार्यो के लिए दर्जनों सम्मानों सम्मनित किया जा चुका है। 2015 में उन्हें पद्म भूषण, 2007 में पदम श्री, 1995 में डीएन वाडिया मैडल,1993 में नेशनल मिनरल अवार्ड, 1876 शांति स्वरूप भटनागर पुरुष्कार से भी नवाजा गया।
उनके निधन पर कुमाऊ यूनिवर्सिटी में शोक व्यक्त किया गया। कुमाऊं विवि में अपने कुलपति काल में उन्होंने कई बड़े कार्यो को अंजाम दिया ।
ब्रेकिंग न्यूज : नहीं रहे कुमाऊं यूनिर्सिटी के पूर्व कुलपति डा. केएस वल्दिया
हल्द्वानी। प्रख्यात भूगर्भ वेत्ता एवं पर्यावरणविद तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति केएस वल्दिया का आज निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे।…