बेतालघाट | पूर्व विधायक संजीव आर्य व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल बेतालघाट पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया।
जिस पर पूर्व विधायक संजीव आर्य ने व्यापारियों को कहा कि निराश न होवे। उन्होंने कहा कि ने कहा प्रदेश सरकार और विभागीय अधिकारी सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के नाम पर जनता में भय पैदा कर रहे हैं। आगामी पांच सितंबर से आयोजित मानसून विधानसभा सत्र में कांग्रेस अतिक्रमण हटाने के नाम पर राज्य की जनता का उत्पीड़न करने के खिलाफ धामी सरकार का पुरजोर विरोध करेगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने के लिए अध्यादेश लाने की जनहित की आवाज उठाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बाद पलायन का दंश झेल रहे पर्वतीय क्षेत्र में रिवर्स पलायन कुछ हद तक बढ़ा है। जिस कारण कई युवा छोटे ढाबे से लेकर अन्य दुकानें खोल कर परिवार का भरण पोषण के लिए संसाधन जुटाए। उन्होंने कहा सड़क किनारे वैध तरीके से बने भवनों और छोटी दुकानों को तोड़ने के लिए धामी सरकार ने एक नियम बनाकर जनता में भय पैदा किया है।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार पर्वतीय क्षेत्रों की जनता को पलायन करने के लिए मजबूर कर रही हैं। कांग्रेस धामी सरकार के हर जन विरोधी फैसले का विरोध कर जनता के साथ खड़ी रहेगी।