नालागढ़ : पूर्व विधायक ने किया कोवांवाली धीमान बस्ती की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ

नालागढ़। आज ग्राम पंचायत जोघों के गांव कोवांवाली में धीमान बस्ती कि सड़क को पका बनाने के कार्य का पूर्व विधायक ने शिलान्यास किया गया।…




नालागढ़। आज ग्राम पंचायत जोघों के गांव कोवांवाली में धीमान बस्ती कि सड़क को पका बनाने के कार्य का पूर्व विधायक ने शिलान्यास किया गया। इस दौरान जनता ने के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की यह बहुत पुरानी डिमांड थी जिसके कार्य का आज शुभारंभ कर दिया गया है उन्होंने बताया कि इस सड़क पर दो पुलियों का निर्माण भी किया जाएगा।

उस पुलिया का निर्माण भी किया जाएगा जो बरसात में बह गई थी और पुलिया के साथ-साथ नदी में जनता की जमीनों के दोनों ओर डंगे लगाए जाएंगे और साथ ही हरिजन बस्ती की सड़क को भी बनाया जाएगा और साथ ही राजपूत बस्ती के लिए भी खरैनू वास की ओर से भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सभी वासो के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया था जिससे उनको पानी की सप्लाई दे दी गई है वह वहां पानी की कोई किल्लत नहीं है इसके लिए भी जनता ने तहे दिल से धन्यवाद किया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधानसभा में चहुमुखी विकास हो रहा है उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली की कम वोल्टेज को देखते हुए नए ट्रांसफार्मों का निर्माण करवाया जा रहा है पानी और सड़कों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है सड़कों को नए सिरे से पक्का करवाया जा रहा है और नई सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है इस मौके पर जयचंद शर्मा, हरदीप कुमार, योगराज, रोशन चंद, हुस्न चंद, संतोख सिंह, भाग सिंह, अशोक कुमार, बलदेव सिंह, गीताराम, नीलम कुमारी, उषा देवी, पुष्पा देवी, जय कौर, छोटो देवी, तृप्ता देवी, वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बद्दी : विधायक परमजीत सिंह ने किया 10वीं से 12वीं में अपग्रेड रामपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का किया लोकार्पण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *