बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता ललित फर्सवाण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सुख व दुख में जनता के साथ खड़े रहने वाले नेता हैं। फर्सवाण को जैसे ही कांडा के तीन लोगों की सुयालबाड़ी में दुर्घटना में मारे जाने की जानकारी हुई वे तुरंत घटनास्थल को रवाना हो गए। नैनीताल में पोस्टमार्टम में दिन भर साथ रहे। फर्सवाण अपने विधायक काल में भी हमेशा दलगत राजनीति से उठकर जनता के दुख दर्द में शामिल होते रहते हैं। किसी प्रकार की दुर्घटना की जानकारी हो तो वहां जाकर दुख व सहायता करना उनकी आदत में शुमार हैं।
बागेश्वर न्यूज : नगरकोटी बंधुओं की हादसे में मौत की खबर पर सुयालबाड़ी को दौड़ पड़े पूर्व विधायक फर्सवाण
बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता ललित फर्सवाण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सुख व दुख में…