देहरादून। श्रीनगर और पौड़ी सीट से एक एक बार विधायक रहे सुंदर सिंह मंद्रवालनहीं रहे। वे 82 वर्ष के थे। कल रात उन्हें निजी चिकिसलय से दून चिकित्सालय में रेफर किया गया। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जा रहा है। मंद्रवाल जीवन पर्यंत कांग्रेसी नेता रहे।
ब्रेकिंग न्यूज : श्रीनगर और पौड़ी के पूर्व कांग्रेसी विधायक मंद्रवाल का निधन
देहरादून। श्रीनगर और पौड़ी सीट से एक एक बार विधायक रहे सुंदर सिंह मंद्रवालनहीं रहे। वे 82 वर्ष के थे। कल रात उन्हें निजी चिकिसलय…