Almora Breaking : गुलदार के हमले में घायल बहादुर सिंह को वन विभाग ने सौंपी मुआवजा राशि, लगाया पिंजड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व सीएम हरीश रावत के गृह क्षेत्र मोहनरी में गत दिवस गुलदार द्वारा हमला कर एक ग्रामीण को घायल कर दिये जाने का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व सीएम हरीश रावत के गृह क्षेत्र मोहनरी में गत दिवस गुलदार द्वारा हमला कर एक ग्रामीण को घायल कर दिये जाने का समाचार सीएनई में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वन महकमा हरकत में आ गया है। आज प्रभावित को 5 हजार की धनराशि ​देने के साथ ही क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को रेन्जर रानीखेत हरीश चन्द्र टम्टा अपनी टीम के साथ मोहनरी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने तेंदुए के हमले में घायल बहादुर सिंह को पांच हाजर रूपये की नगद धनराशि उपचार के लिए दी। रेंजर ने बताया कि इंसानों पर हमला करने वाले इस गुलदर को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजड़ा भी लगा दिया गया है। इधर मोहनरी की ग्राम प्रधान नन्दी देवी, सरपंच सुरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसके भय से ग्रामीणों को निजात दिलायी जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *