कालाढूंगी ब्रेकिंग : वन विभाग ने पकड़ी खैर की लकड़ी, तस्कर फरार

कालाढूंगी। वन विभाग की टीम ने खैर की अवैध लकड़ी ले जाते हुए एक टाटा 407 वाहन को पकड़ लिया। अपने आपको वन कर्मियों के…


कालाढूंगी। वन विभाग की टीम ने खैर की अवैध लकड़ी ले जाते हुए एक टाटा 407 वाहन को पकड़ लिया। अपने आपको वन कर्मियों के घेरे में देख खैर तस्कर वाहन को छोड़ मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। मामला पीपलपड़ाव रेंज का है।
वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव रूप नारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम को सूचना मिली कि खैर से लदा एक वाहन निकलने वाला है जिस पर वन क्षेत्राधिकारी गौतम व वन कर्मियों ने हरीपुरा जलाशय के पास अपना जाल बिछा दिया। तभी एक वाहन यूपी 22 एटी 4676 को वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उसके चालक ने अपने वाहन को तेज दौड़ा कर जलाशय के पास खड़ा किया और गाड़ी से कूद कर फरार हो गया।
वन कर्मचारियों ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 30 गिल्टे अवैध रूप से खैर के बरामद हुए वन कर्मचारीयों ने वाहन को रेंज परिसर में खड़ा कर भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार लकड़ी तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। आरओ गौतम के अनुसार बरामद लकड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *