
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के गोपाल खोलिया के लगातार दूसरी बार उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव बनने पर यहां खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।
इस पर अल्मोड़ा खेल प्रोत्साहन समिति ने खुशी प्रकट की है। समिति के सदस्य विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, ललित लटवाल, मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, हरीश कनवाल, अथलेटिक संघ के अध्यक्ष पुष्कर गुरूरानी, हॉकी संघ के किसन लाल, अजीत कार्की, दीपक वर्मा, गिरीश धवन, कैलाश मेहरा, आबिद अली आदि ने गोपाल खोलिया को शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात रहे कि गत 7 दिसंबर, 2021 को जौली ग्रांट, देहरादून में उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था। इस मौके पर गोपाल खोलिया दूसरी बार महासचिव निर्वाचित हुए।