सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्रामीण उत्थान समिति कपकोट द्वारा बागेश्वर के विभिन्न गांवों के 200 परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया। समिति ने कहा है कि कोरोनाकाल में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इस बात पर समिति की नजर है।
Breaking : बागेश्वर में कोरोना से आज एक की मौत, आज 76 नए मामले निकले
ग्रामीण उत्थान समिति के संस्थापक सचिव उमेश जोशी ने कहा कि समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के साथ-साथ जनजागरण अभियान से भी जोड़ा है। पंचायती राज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा जगह जगह जनजागरूपता कार्यक्रम चलाए है। जिसके कई सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है। कोविड काल में भी समिति पिछले वर्षों से लगातार गांवों में मास्क, सेनिटाइजर, वितरित करते आ रही है।
आज जनपद के ग्राम भनारतोली , बोड़ी, रेखोली, घाटगार और बागेश्वर के कुछ जरूरत मंद परिवारों के लिए राशन जिसमे आटा दाल मसाले सोयाबाड़ी तेल, साबुन, नमक आदि खाद्यान्न सामाग्री वितरित की। इसके अलावा कोतवाली बागेश्वर को 50 राशन किट, जिला बार एसोसिएशन को 40 राशन किट, गरुड़ ब्लॉक में 30 राशन किट वितरित किये, जबकि भनारतोली, बोड़ी, रेखोली, घाटगाड़ के 50 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान सामाग्री उपलब्ध कराई और किट दिए गए। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, अंकुर उपाध्याय, नीलकमल जोशी, भानु गड़िया, महेश गड़िया, गोविंद कपकोटी आदि मौजूद थे। सभी लाभान्वित लोगों ने ग्रामीण उत्थान समिति के संस्थापक और सचिव उमेश जोशी का आभार प्रकट किया है।
Bageshwer : भाजयुमो ने एसडीएम को दी कोविड काल में जनहित के कार्यों की जानकारी, एसडीएम ने की प्रशंसा