लालकुआं न्यूज : सरकार के गाइडलाइन के बाद सेंचुरी में भी बस सुविधा में छूट देने की मांग

लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल की छह श्रम संगठनों ने बैठक कर दो अलग अलग नोटिस जारी किए हैं। जिसके तहत यूनियनों ने सरकार की ताजा…

लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल की छह श्रम संगठनों ने बैठक कर दो अलग अलग नोटिस जारी किए हैं। जिसके तहत यूनियनों ने सरकार की ताजा गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बसों में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने के साथ ही किच्छा, रुद्रपुर व हल्द्वानी समेत दूर दराज के तमाम क्षेत्रो के संविदा व आकस्मिक मजदूरों को भी बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। दूसरे नोटिस में कर्मचारी युनियनों के साथ वार्ता कर कोरोना काल मे मिल व मजदूरों के हित मे कार्य करने की मांग की गई है। साथ ही महीने में 26 व 27 दिन आठ घंटे की ड्यूटी देने की दिशा में विचार करने की मांग की गई है। श्रम संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था कि मिल के दो संगठन एक्ट के तहत आठ घण्टे की ड्यूटी व ओवरटाइम देने की बात कर रहे है। जिसके बाद जब 28 सितंबर को मिल प्रबंधन ने इन दो श्रम संगठनों की बात मानकर कारखाने में एक्ट के सभी नियमो को सौ फीसदी लागू करने का आश्वासन दिया तो ये दो श्रम संगठन आठ घंटे की ड्यूटी देने की बात कहकर मीटिंग छोड़के चले गए। जिसके वहां मौजूद अन्य संगठनों द्वारा श्रमिको के हित को ध्यान में रखते हुए एक्ट के सभी नियमो को लागू करने से मना कर कोरोना काल से हालात सामान्य होने पर समझौते के तहत सुविधाएं देने की मांग की गई। छह श्रम संगठनों का कहना है कि अगर मिल प्रबंधन अन्य दो श्रम संगठनों की बात मानकर एक्ट को लागू कर पीएफ, बोनस व ओवरटाइम समेत अन्य सुविधाओं में कटौती करता है तो श्रमिक आन्दोल को बाध्य होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *