लोक कलाकारों ने जनगीतों और झोड़ों के माध्यम से किया विरोध-प्रदर्शन

✒️ गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन, सरकार के समक्ष रखी मांगें ✒️ विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन अल्मोड़ा। लोक कलाकार महासंगठन ने सांस्कृतिक दलों के…

लोक कलाकारों ने किया प्रदर्शन



✒️ गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन, सरकार के समक्ष रखी मांगें

✒️ विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन

अल्मोड़ा। लोक कलाकार महासंगठन ने सांस्कृतिक दलों के लंबित बिलों का भुगतान, मानदेय में बढ़ोत्तरी, सांस्कृतिक लोक दलों का सूचना निदेशालय से आडिशन करवाये जाने व जीएसटी के दायरे से बाहर रखने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यहां चौघानपाटा में अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया।

लोक कलाकारों के द्वारा आज चौघानपाटा में जनगीत, झोडा़ नृत्य एवं अन्य गीतों के माध्यम से धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि शासन स्तर पर प्रदेश में पंजीकृत सांस्कृतिक लोक दलों के लंबित बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। संस्कृति विभाग से सांस्कृतिक लोक दलों के कलाकारों व दल नायकों का मानदेय भी नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने मांग रखी कि कोरोना काल से आर्थिक तंगी से परेशान सांस्कृतिक लोक दलों का सूचना निदेशालय से आडिशन करवाया जाए। यदि ऐसा सम्भव नहीं है तो सांस्कृतिक दलों को पूर्व ग्रेड में सम्बद्ध किया जाए।

वक्ताओं ने यह भी मांग रखी कि सांस्कृतिक लोक दलों को जी.एस.टी. के दायरे से बाहर रखा जाए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक दलों की उपरोक्त समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाये। जिससे सांस्कृतिक दलों से जुड़े गरीब लोक कलाकार अपनी घर गृहस्थी सुचारू रूप से संचालित कर सकें।

इधर लोक कलाकार महासंगठन को व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रतेश कुमार पांडे, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन भी अपना समर्थन देने पहुंचे। गोल्डन वॉइस के संयोजक सूरज वाणी ने भी अपने गोल्डन वॉयस की ओर से कलाकारों को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा एवं चंपा सुयाल तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की छात्र नेता दीक्षा सुयाल ने भी कलाकारों को अपना समर्थन दिया।

धरना-प्रदर्शन में वरिष्ठ रंगकर्मी दीवान कनवाल, गोकुल बिष्ट, चंदन बोरा, सुरेश लाल, रमेश लाल, नारायण थापा के अलावा रंगकर्मी प्रियंका चम्याल, मनीषा आर्या, अंबिका आर्या, महिमा आर्या, प्रकाश लाल, पंकज कुमार, जगदीश तिवारी, मानसी बोरा, पूजा बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, पंकज बोरा, लकी पवार आदि रंगकर्मी, जिला अध्यक्ष लोक कलाकार महासंघ देवेंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष संदीप नयाल, विनोद कुमार , महिला उपाध्यक्ष शीला पंत, महासचिव दयानंद कठैत, उप सचिव इंदर गोस्वामी, मनोज चम्याल, प्रदेश अध्यक्ष लोक कलाकार महासंघ गोपाल चम्याल एवं प्रदेश महिला उपाध्यक्ष ममता वाणी भट्ट आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *