अल्मोड़ा : उपेक्षा से खिन्न लोक कलाकारों ने दिया सांकेतिक धरना, चार सूत्रीय ज्ञापन सीएम को भेजा
अल्मोड़ा। कुमाऊं लोक कलाकार महा संगठन के बैनर तले चौघानपाटा अल्मोड़ा में स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने लोक कलाकारों की उपेक्षा पर नाराजगी जताई और कोरोना संकट को देखते हुए एक हजार रुपये की सहायता को नाकाफी बताते हुए सम्मानजनक धनराशि देने की पुरजोर मांग की। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा।
सांकेतिक धरने के दौरान महा संगठन के महासचिव गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि लोक कलाकारों को कोरोना काल में सम्मानजनक राशि दें, ताकि लोक कलाकार अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से सरकार को कलाकारों के हितों में गाइडलाइन बनानी चाहिए। इसके लिए सूचना विभाग एवं सांस्कृतिक विभागों में लंबित लोक दलों के बकाये का भुगतान किया जाए। सांकेतिक धरने में गोपाल सिंह चम्याल, पीसी तिवारी, सुनीता तिवारी, सुरेश प्रसाद, देवेंद्र भट्ट, दयानंद कठैत, पूरन राम, विमला बोरा, शीला पंत, गोकुल बिष्ट, आशीर्वाद गोस्वामी, अमित बुधोड़ी, सुरेश लाल, संदीप नयाल, सुनील तिवारी, अरूण तिवारी, राजू गिरी, शेखर कुमार, मिंटू कुमार, सुमन कुमार, सुरेश लाल आदि कलाकार शामिल थे।
रोचक व विशेष ख़बरों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल CNE TV