सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
दिनांक — 1 सितंबर, 2020
जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में गत 29 अगस्त को चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के साथ अभद्रता, गाली—गलौच और धक्का—मुक्की करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर त्वरित जांच पड़ताल कर आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए।
गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में गत 29 अगस्त को कुछ लोगों ने चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ गाली—गलौच कर अभद्रता की तथा अभद्रता की गई। मामले की तहरीर मुख्य चिकित्साधिकारी ने थाने में दी। मामले पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने दिए। इस पर पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के निर्देशन में सुरागरसी-पतारसी की। मुखबिर की सूचना मिलते ही टीम ने ग्राम डुंगरा पावै तिराहे के पास पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 186, 323, 353, 504 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम डुंगरा पिथौरागढ़ निवासी युवक सागर कुमार पुत्र देवराज सिंह, कमल कुमार पुत्र गिरीश राम, सूरज कुमार पुत्र गिरीश राम, ग्राम पुराण पिथौरागढ़ निवासी युवक अमनदीप पुत्र किशन लाल तथा ग्राम पावै पिथौरागढ़ निवासी युवक राहुल प्रसाद पुत्र जीवन राम शामिल हैं। पुलिस टीम में एसआइ मेघा शर्मा व धीरज टम्टा, कांस्टेबल होशियार सिंह, नन्दन सिंह, ललित नाथ, जनरैल सिंह, दीपक पंत व चालक कुन्दन सिंह शामिल थे।
कार्रवाई : डाक्टरों व चिकित्सा कर्मियों से अभद्रता करने वाले पांचों युवक गिरफ्तार
सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़दिनांक — 1 सितंबर, 2020जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में गत 29 अगस्त को चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के साथ अभद्रता, गाली—गलौच और धक्का—मुक्की करने…