एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बेटी का इलाज कराने लखनऊ जा रहा था परिवार
![दुःखद खबर : एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बेटी का इलाज कराने लखनऊ जा रहा था परिवार](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/hadsa-up-.jpg)
UP News | उत्तर प्रदेश के बहराइच-लखनऊ हाइवे पर कैसरगंज इलाके में मंगलवार सुबह एक कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई, इस दर्दनाक हादसे में माता-पिता-बेटी और फौजी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले के थाना मटेरा क्षेत्र के चरसंडा माफी गांव निवासी बाबू उर्फ अबरार अहमद (28 वर्ष) जो कि आर्मी में जवान है वह अपने पिता गुलाम हजरत (65 वर्ष) मां फातिमा (55) व पत्नी रुकैया (25) के साथ अपनी मासूम बच्ची हानिया को लेकर कार से दवा कराने लखनऊ जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कार जब बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना कैसरगंज अंतर्गत करीम बेहड़ के समीप से गुजर रही थी तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर डंपर में फंस गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कैसरगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी ने मृतकों को कार से बाहर निकलवाया। इस घटना में आर्मी के जवान अबरार, उसकी बच्ची हानिया, उसके पिता गुलाम हजरत और मां फातिमा समेत ड्राइवर महताब की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी रुकैया गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे बहराइच मेडिकल कालेज भेजा गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत के मद्देनजर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा गया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक