नैनीताल। बीएसएनएल के एक सेवा निवृत्त अवर अभियंता ने शराब की क्या पी, जमीन खरीदने के लिए बैंक से निकाले गए पांच लाख रूपयों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया। नैनीताल के मल्लीताल में उन्होंने क्या सड़क और क्या रेंस्टोरेंट या दुकानें सब जगह अपनी जेब में रखे नोटों की नुमाइश लगानी शुरू कर दी। वे नशे में लोगों के उपर नोट न्योछावर कर रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों ने यह जानकारी मल्लीताल थाने में पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और सेवानिवृत्त अवर अभियंता को थाने ले गई।
द्वाराहाट में पति—पत्नि के बीच एक रांग व मिस कॉल के चलते झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने अपने तीन मासूम बच्चों और वृद्धा मां की परवाह किये बगैर पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। ख़बर देखने के लिए नीचे दिए Link को Click कीजिए
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के कठघरिया निवासी बीएसएनएल के रिटायर्ड अवर अभियंता आनंद सिंह नयाल ने हाल ही में कुछ जमीन खरीदी है। भू—स्वामी को देने के लिए उन्होंने कल बैंक से पांच लाख रुपये निकाले और इसके बाद उन्होंने शराब पी ली। शराब पीने के बाद वे नैनीताल पहुंच गए। जेब में पांच लाख रुपये और पेट में शराब तो नयाल साहब आपे से बाहर होने ही थे। उन्होंने मल्लीताल क्षेत्र में सड़क से लेकर दुकानों तक लोगों को अपनी जेब में रखे रूपय दिखाने शुरू कर दिए। बीच बीच में अपने रुपयों का दबदबा दिखाने के लिए लोगों के उपर नोट फेंक भी रहे थे।
सरकार की दूरदृष्टि में मोबियाबिंद
कुछ समझदार स्थानी लोगों ने मल्लीताल कोतवाली को घटना की जानकारी दी तो कोतवाली से एएसआई सत्येंद्र गंगोला मौके पर पहुंचे और नयाल साहब को काबू करके समझाने का प्रयास किया लेकिन उन के सिर पर शराब और नोटों का नशा ऐसा चढ़ा कि वे पुलिस के सामने ही रौब गालिब करने लगे। जैसे तैसे पुलिस उन्हें लेकर कोतवाली पहुंची और वहां उनके परिजनों को बुलाया गया। पुलिस ने नयाल साहब का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा और परिजनों के हवाले कर दिया। सेवानिवृत्त अवर अभियंता के पास से इना सबकुछ होने के बाद पांच लाख रुपये पूरे तो नहीं मिले। परिजन उन्हें लेकर वापस लौट गए