रामनगर न्यूज : भगत सिंह की याद में पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस 28 सितम्बर तक रोजाना भव्य कार्यक्रम किये जायेंगे,इन कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत आज…

रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस 28 सितम्बर तक रोजाना भव्य कार्यक्रम किये जायेंगे,इन कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत आज क्यारी में शिक्षक मण्डल द्वारा स्थापित प्रेमचंद स्मृति पुस्तकालय से हुई। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में भगतसिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया।उसके बाद यू के जेमर्स के तुषार बिष्ट,नीरज चौहान, आभा बिष्ट,निषाद खान ने सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है व मेरा रंग दे बसंती चोला समेत अन्य देशभक्ति के गीतों का प्रस्तुतिकरण किया।प्रतिभागी बच्चों में से दिलजीत राठौर,लक्की सती,श्रष्टि कांडपाल,पूजा सती ,रोहित दानी,यश कांडपाल ने भगतसिंह के जीवन की विभिन्न घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम आयोजक नवेंदु मठपाल ने कहा भगतसिंह न सिर्फ वीरता,साहस,देशभक्ति,दृढता ओर आत्मबलिदान के गुणों के सर्वोत्तम उदाहरण हैं,वरन वे अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्टता,वैज्ञानिक,ऐतिहासिक दृष्टिकोण से सामाजिक समस्याओं के विश्लेशनवाले अद्भुत बौद्धिक क्रांतिकारी व्यक्तित्व के प्रतिरुप भी थे।संचालक भाष्कर सती ने कहा भगतसिंह ने जीवन के कुल 23 बर्ष ही पूरे किये।इनमें दो बर्ष जेल के भीतर व उसके पहले दो बर्ष बाहर के उनके जीवन में कर्मशीलता के दिन थे।जेल को उन्होंने लायब्रेरी ओर प्रयोगशाला में बदल दिया।बच्चों द्वारा भगतसिंह के चित्र बनाने के साथ उनके पिता,भाई व दोस्तों को लिखे गए पत्रों व लेखों का भी वाचन किया।असम्बली में बम फेंकते वक्त हाल में उनके द्वारा फेंके गए पर्चे का भी वाचन किया गया। विद्यार्थी और राजनीति,अछूत समस्या,साम्प्रदायिक दंगे ओर उनकनिलाज को भी पढ़ा गया। विजेता बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया।इस मौकेपर ग्राम प्रधान नवीन सती,बी डी सी सदस्य दीप चन्द्र शास्त्री, सुभाष गोला,दिनेश सती,शंकर सती,मोहित शर्मा,निहाल सिंह, धीरेंद्र देवरानी मौजूद रहे।भगतसिंह की स्मृति में चोरपानी में एक पुस्तकालय भी खोला गया। इस मौके पर लालमणि,किरण,मेघा आर्य,नन्दराम मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *