HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : अब एम फिटनेस एप से होगी खनिज वाहनों की...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : अब एम फिटनेस एप से होगी खनिज वाहनों की फिटनेस जांच

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में खनिज निकासी का काम करने वाले वाहनों की फिटनैस एम-फिटनेस एप के माध्यम से होगी। सम्भागीय परिवहन कार्यालय के साथ-साथ जनपद के पांच खनन प्रभागों मे भी एप के जरिये फिटनैस की जायेगी। जिसके लिए स्थान एवं दिवस तय कर दिये गये हैं। पहले फिटनैस का काम परिवहन विभाग द्वारा मैनुअली किया जाता था।
ब्रेकिंग न्यूज : कंटेंमेंट जोनों में 30 नवंबर तक रहेगा लॉक डाउन, सरकार ने जारी की एसओपी
अब वाहनोें के फिटनैस का काम एप के जरिये होगा। जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि तमिलनाडु के बाद उत्तराखण्ड देश का दूसरा राज्य है जहां वाहनों की फिटनैस एप के माध्यम से की जा रही है। जनपद नैनीताल में यह व्यवस्था जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रथम बार तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था के लागू होने से खनन वाहन स्वामियों को सुविधा होगी तथा खनन वाले वाहन शहर मे प्रवेश नहीं करेंगे व जाम की स्थिति नहीं होगी तथा खनन वाहनों से होनी वाली दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि जनपद की गौला,कोसी तथा नंधौर नदियों मे उपखनिज निकासी (खनन) की जाता है। जिसमें बडी संख्या मे वाहन निकासी का कार्य करते हैं। एम-एप की रैंज सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुमाऊं सम्भाग कार्यालय हल्द्वानी तक ही सीमित थी यह एप अक्षांश तथा देशान्तर के मानकों के अनुसार कार्य करता है। आरटीओ आफिस की परिधि के बाहर एप क्रियाशील नही है ऐसे में जिले भर के खनन के वाहनों को एप के जरिये फिटनैस के लिए आरटीओ आफिस आना पडता था।
जिलाधिकारी बंसल के आदेशों के क्रम मे अब एम फिटनैस एप के माध्यम से जनपद के पांच स्थानों पर किया जायेगा। इन स्थानों के चयन के साथ ही दिनों का भी निर्धारण कर दिया गया है। सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के निकट मैदान मे प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार को, लालकुआं खनन प्रभाग हेतु खुरपिया फार्म मैदान महालक्ष्मी मन्दिर के सामने प्रत्येक मंगलवार को, हल्द्वानी खनन प्रभाग हेतु फिटनैस का कार्य आंवला चैकी मैदान मे प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा। इसके अलावा नंधौर खनन प्रभाग के वाहनो का फिटनैस कार्य चोरगलिया मैदान में प्रत्येक शनिवार को तथा रामनगर खनन प्रभाग के खनन वाहनों का फिटनैस शिवलालपुर चुंगी मैदान मे प्रत्येक गुरूवार को किया जायेगा।
सुनो कहानी, इस बार सुनिए देहरादून के जितेंद्र शर्मा की कहानी खुशियों की गंध


इन स्थानोें पर निर्धारित दिवसों मे फिटनैस का कार्य सम्भागीय निरीक्षक परिवहन विभाग के देखरेख मे होगा। फिटनैस वाले वाहनों के फोटो व अन्य डाटा एम फिटनैस एप में अपलोड किये जाएंगे। सम्बन्धित वाहन की फिटनैस एप द्वारा जारी की जायेगी। इस व्यवस्था से जर्जर, आयु पूर्ण कर चुके तथा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को फिटनैस नही मिल पायेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub