सुयालबाड़ी/अल्मोड़ा। ग्राम पंचायत चोपड़ा के समीप कोसी नदी में मछलियों का अवैध शिकार धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों द्वारा टोके जाने पर यह लोग अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। ग्राम प्रधान चोपड़ा अजय कुमार ने कार्रवाई की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कोश्या कुटौली को ज्ञापन सौंपा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने चौकी इंचार्ज क्वारब को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञापन में प्रधान ने आरोप लगाया है कि लोधिया निवासी मनोज रावत व उसके तीन—चार साथी आए दिन कोसी नदी में मछलियों का अवैध रूप से शिकार कर रहे हैं। जब उन्हें ग्रामीणों ने टोका तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि चौकी पुलिस को सूचित किए जाने पर जब पुलिस के जवान वहां आये तो यह लोग जंगल के रास्ते अल्मोड़ा की ओर भाग निकले। उन्होंने एसडीएम ऋचा सिंह से आग्रह किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये ताकि क्षेत्र की शांति—व्यवस्था प्रभावित न हो। इधर एसडीएम ने चौकी पुलिस को उक्त मामले में जरूरी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। ज्ञापन में ग्राम प्रधान अजय कुमार के अलावा प्रदीप चंद्र, दर्शन तिवारी, राजेंद्र सिंह, राहुल, भाष्कर चंद्र, बहादुर सिंह, बालम सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।
कोसी नदी में धड़ल्ले से चल रहा मछलियों का अवैध शिकार, प्रधान की शिकायत पर एसडीएम ने पुलिस को दिए कार्रवाई के आदेश
सुयालबाड़ी/अल्मोड़ा। ग्राम पंचायत चोपड़ा के समीप कोसी नदी में मछलियों का अवैध शिकार धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों द्वारा टोके जाने पर यह लोग…