Bageshwar News: ईवीएम व वीपीपैट मशीनों का पहला रेडमाइजेशन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को एनआइसी कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम व वीपीपैट मशीनों का पहला रेडमाइजेशन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिले में 498 सीयू, 527 बीयू और 616 वीवीपैट का रेडमाइजेशन किया जा रहा है। जिसमें कपकोट व बागेश्वर विधान सभा में 188-188 मतदेय स्थल है। रेडमाइजेशन के बाद 235 सीयू, 235 बीयू और 288 वीवीपैट मशीनें बागेश्वर और इसी तरह कपकोट विधानसभा को 263 सीयू. 263 बीयू व 328 वीवीपैट आंवटित किए गए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में ईवीएम वेयर हाउस खोला गया। वेयर हाउस से रेडमाइजेशन के बाद दोनों विधानसभाओं को आंवटित ईवीएम एवं वीवीपैट अलग-अलग कर संबंधित आरओ (रिटर्निंग आफिसर) को विधान सभावार आवंटित किए गए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, आरओ बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र आर्या, प्रतिनिधि भाजपा जगदीश जोशी, कांग्रेस किशन सिंह कठायत, सपा दीवान सिंह मलडा, बसपा ओम प्रकश टम्टा, आप बलंवत सिंह आर्या, लोजपा मुकेश तिवारी आदि मौजूद थे।