AccidentBreaking NewsUdham Singh NagarUttar PradeshUttarakhand
किच्छा ब्रेकिंग : महिला कर्मचारियों ला रही सिडकुल की बस में लगी आग
किच्छा। महिला कर्मचारियों को सिडकुल से नगला लेकर आ रही परफेट्टी कंपनी की बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बस संख्या UK04J6829 बाईपास से लेकर नगला तक बस में शार्ट सर्किट से आग लगी रही। नगला बाजार में बस को रोक कर यहां के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया। जिससें एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?