AccidentNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग हल्द्वानी : हल्द्वानी-काठगोदाम रेलवे स्टशनों के बीच ट्रेक पास बनी झोपडियों में लगी आग, एक दर्जन से ज्यादा स्वाहा
हल्द्वानी। काठगोदाम और हल्द्वानी रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित श्रमिकों की झोपड़ियों मं आग लगने से तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां स्वाहा हो गईं। फिलहाल किसी जानी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। घटना अब से कुछ देर पहले सवा एक बजे के आसपास की है। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल सका है। यह हादसा रेलवे के 79/05 किमी के पास हुआ है।
मोटाहल्दू ब्रेकिंग : एनएच निर्माण में भूमि को लेकर हंगामा जारी, महिलाओं ने दी आत्महत्या चेतावनी