शांतिपुरी ब्रेकिंग : जवाहरनगर के एक मकान में लगी आग, एफडी, जमीन के कागज, राशन कार्ड जलकर राख

विजय जोशी शान्तिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में जवाहरनगर निवासी एक महिला के मकान में आग लग गई। जिसमें महिला की सोने की अंगूठी मंगलसूत्र एफडी जमीन…

विजय जोशी

शान्तिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में जवाहरनगर निवासी एक महिला के मकान में आग लग गई। जिसमें महिला की सोने की अंगूठी मंगलसूत्र एफडी जमीन के कागज नगदी और राशन कार्ड आदि जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में महिला का अनुमानित दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।आज दोपहर से पहले जवाहर नगर गायत्री बिहार पेज 3 निवासी महिला मंजू मेहरा का परिवार घर में ही बैठा हुआ था और सुबह 11बजे अचानक मंजू मेहरा अपने कमरे से बाहर आने पर देखा कि उनके मंदिर के कमरे में काफी तेजी से आग लग गयी।

वहीं उन्होंने बाहर जाकर महिला के द्वारा हल्ला कर सभी को एकत्र किया और बताया कि उनके मकान में मंदिर वाले कमरे में काफी आग की लपटें चल रही है स्थानीय लोगों ने मिलकर मकान से सामान भी बाहर निकाला और सभी सदस्यों ने आग बुझाने में पूरी ताकत झोंक दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने के बाद पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया। मौके पर पंतनगर थाना से पुलिस एसआई कैलाश देव, सुरेश सावंत, मनोज कुमार, भोपाल तड़ागी की टीम पहुंची।

तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी एवं पटवारी तनुजा बुरा ने बताया की लगभग दो लाख के आसपास का नुकसान हुआ है जिसमें की उनके दस्तावेज सोने के जेवरात आदि जलकर स्वाह हो गए। वहां पर आग बुझाने में लोग ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य लता पटवाल प्रेम आर्य पिंकी जोशी उमेश वर्मा रश्मि कांडपाल राजा टाकुली विक्की परिहार मनोहर कोरंगा राजेंद्र पटवाल इंदर मेहता सूर्या आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *