विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को एक होटल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। होटल को कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। घटना के वक्त यहां 40 मरीज थे। मेडिकल स्टाफ के भी 10 लोग थे। स्वर्ण पैलेस नामक यह होटल एलुरु रोड स्थित है। होटल को रमेश हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए किराए पर लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जताया। मोदी ने कहा कि आंध्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है। हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज : कोविड केयर सेंटर बनाए गए होटल में आग, दस की मौत
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को एक होटल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में आग लगने से कम से कम 10 लोगों…