HomeNationalवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही...

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी

भोपाल | रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। घटना बीना से पहले हुई।

20171 भोपाल – हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5:40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी। कोच में करीब 36 यात्री थे। सुबह 7:10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है। सुबह 7:58 पर आग बुझा ली गई।

CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया, ‘कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा।’

भारतीय रेलवे के मुताबिक, कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग केवल बैटरी बॉक्स तक ही सीमित है। जांच के बाद ट्रेन जल्द रवाना की जाएगी।

ट्रेन में कई VIP कर रहे थे यात्रा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, ‘धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी। ट्रेन को कुछ देर में रवाना करेंगे।’

MP की पहली वंदे भारत है रानी कमलापति-निजामुद्दीन

रानी कमलापति – निजामुद्दीन – रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। 4 महीने पहले 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी। इनॉग्रल रन में यह ट्रेन आगरा तक गई थी। ऑफिशियल रन 2 अप्रैल से शुरू हुआ। ट्रेन निजामुद़्दीन से रानी कमलापति आई। 3 अप्रैल को रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए चली।

MP में चल रहीं तीन वंदे भारत

मध्यप्रदेश को अप्रैल 2023 से अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी हैं। पहली ट्रेन रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति के बीच चलती है। दूसरी और तीसरी वंदे भारत भोपाल-इंदौर-भोपाल और रानी कमलापति-जबलपुर – रानी कमलापति हैं। इन दोनों ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 27 जून को हरी झंडी दिखाई थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments