AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: कसारदेवी में रिजार्ट के निकट जंगल में धधकी आग, फायर सर्विस ने बुझाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां निकटवर्ती कसारदेवी सड़क मार्ग में स्थित ब्रह्मा रिजार्ट के करीब जंगल में आज आग लग गई। जो रिजार्ट की ओर बढ़ रही थी, मगर फायर सर्विस ने मशक्कत करके इस बुझा लिया।
सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही फायर सर्विस अल्मोड़ा से एफएसओ उमेश परगाई मय टीम व इंतजामों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायर सर्विस की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से फायर लाइन काटी और फायर बीटर व पेड़ों की टहनियों से पीट—पीट कर आग बुझाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई और उसे रिजार्ट तक पहुंचने से रोक लिया। फायर टीम में एफएसओ उमेश चंद्र परगाई, एलएफए कुंवर सिंह राणा, चालक पंकज सिंह, एफएम प्रकाश पांडे व गंगा राम शामिल रहे।