HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: पर्यटन इकाईयों के कार्मिकों को 12 हजार की आर्थिक मदद

Almora News: पर्यटन इकाईयों के कार्मिकों को 12 हजार की आर्थिक मदद

—21 मार्च तक आवेदन करने पर ही मिल सकेगा यह लाभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड पर्यटन यात्रा व्यवसाय नियमावली के तहत पंजीकृत पर्यटन इकाईयों में कार्यरत कार्मिकों को 06 माह तक दो हजार रुपये प्रति कार्मिक की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। कुल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए संबंधित लोगों को आगामी 21 मार्च तक पर्यटन कार्यालय अल्मोड़ा में आवेदन प्रस्तुत करना है। दरअसल, कोरोनाकाल में लाकडाउन से पर्यटन व्यवसाय पर पड़े विपरीत असर के मद्देनजर यह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटन इकाईयों में होटल, होमस्टे, रेस्टोरेंट, जलपान गृह, फूड स्टाल आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत, नगरपालिका, नगर पंचायत व एफएसएसआई में पंजीकृत रेस्टोरेंटों, ढाबों, फूड स्टालों के कार्मिकों को दो हजार रुपये प्रति कार्मिक भुगतान करने का प्रावधान है। श्री लोहनी ने बताया कि पर्यटन उद्योग से जुड़े उन सभी व्यवसायियों के बैंक खाते में 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से 06 माह की कुल धनराशि 12000 रुपये आटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित की गई है, जिन्होंने सितम्बर, 2021 तक पर्यटन कार्यालय में अपना आवेदन आनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दिया था।

उन्होंने बताया कि यदि किसी आवेदक के बैंक खाते में यह पूर्ण धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, तो वह अपना आवेदन बैंक विवरण की छाया प्रति के साथ आगामी 21 मार्च तक पर्यटन कार्यालय अल्मोड़ा में जमा करा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदकों को पात्र नहीं माना जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति होने पर 31 मार्च, 2022 को शेष धनराशि पर्यटन मुख्यालय देहरादून को वापस भेज दी जाएगी।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments