सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड—19 के नियमों का पालन कराने के साथ ही पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास के क्रम में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का प्रयास कर रही है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर लगातार चेकिंग चल रही है और नियम को ताक में रखने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जिलांतर्गत चौखुटिया थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल ने महाकालेश्वर के पास चेकिंग में ग्राम मिरई नौगांव, चौखुटिया निवासी चालक विनोद कुमार के वाहन संख्या यूके 01 बी-4646 और एसआइ ज्योती कोरंगा ने आग्नेरी मन्दिर के पास वेतनधार चौखुटिया निवासी चालक लक्ष्मण सिंह के ट्रैक्टर संख्या यूके-04 एडी-4809 को सीज कर लिया। ये दोनों वाहन बिना कागजात के चलाए जा रहे थे। जिनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत यह कार्यवाही की गई। इसके अलावा पिछले करीब 24 घंटों के अंदर पुलिस ने जनपद अंतर्गत 51 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 23,500 रूपये का जुर्माना जमा करवाया।
अल्मोड़ा : पुलिस ने दो वाहन किए सीज, 51 का चालान कर भरवाये 23,500 रूपये
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोविड—19 के नियमों का पालन कराने के साथ ही पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास के क्रम में यातायात नियमों का पालन…