सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा सम्मेलन में कोतवाली में तैनात निरीक्षक बसन्ती आर्या व एसआई पूनम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्राओं को जागरूक रहने की प्रेरणा दी और आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
निरीक्षक बसन्ती आर्या ने छात्राओं को खुद आत्मरक्षा के लिए जागरूक रहने की अपील की तथा कहा कि कहीं भी छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर हेल्प लाइन नंबर पर सूचना देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में छात्राएं व महिलाएं खुद को असहाय समझती हैं। इसीलिए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। निरीक्षक बसन्ती आर्या ने छात्राओं को उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की जानकारी देते हुए छात्राओं एवं अन्य लोगों को पाॅम्पलेट वितरित किए तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी से अपने हाथों को बार-बार धोने, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर एक-दूसरे से सामाजिक दूरी का बनायें रखने की अपील की।
अल्मोड़ा न्यूज: छात्रा सम्मेलन में छात्राओं को जागरूक करने पहुंची महिला पुलिस टीम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा सम्मेलन में कोतवाली में तैनात निरीक्षक बसन्ती आर्या व एसआई पूनम के नेतृत्व…