सितारगंज न्यूज़ : कृषि सुधार बिल के विरोध में किसान मांगेंगे भीख : नारायण पाल

नारायण सिंह रावत सितारगंज। किसानों ने कृषि सुधार का कानून को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में दो अक्टूबर को…




नारायण सिंह रावत

सितारगंज। किसानों ने कृषि सुधार का कानून को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में दो अक्टूबर को दो बजे सैकड़ों किसान साथियों के साथ सितारगंज मुख्य चौराहे पर भीख मांग कर काले कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह बातें पूर्व विधायक नारायण पाल ने किसानों के साथ बैठक कर कहीं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और किसानों से आह्वान किया कि विरोध प्रदर्शन में उपस्थिति दर्ज करा कर किसानों की आवाज को मजबूत करें।

सितारगंज न्यूज़ : छात्रों को एक साल की फीस में मिले राहत, कुलपति को भेजा ज्ञापन

बैठक में जोगा सिंह रंधावा, जसवंत सिंह, ओम नारायण, करमजीत सिंह, बलजीत सिंह, हरदीप सिंह, बलवीर सिंह बल्ली, मलकीत सिंह, भगवान सिंह, कामरान खान, सुरेंद्र राणा, जसवीर राणा, वाहिद हुसैन, हरजिंदर सिंह, बक्शीश सिंह, हरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, जगजीत सिंह, गंगासागर, डल सिंगार, फतेह सिंह, अकील अहमद, शाहिद मलिक, शेरा सिंह, सुरेश मौर्य, सूरज राणा, जीत कश्यप, बासु मंडल, आशीष घोष व राजकुमार मजूमदार आदि थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *