मोटाहल्दू ब्रेकिंग : शिवर के पानी से उगी फसल खाने को मजबूर किसान, सिस्टम हुआ फेल!

विक्की पाठक मोटाहल्दू। हलद्वानी क्षेत्र से सिविल लाइन व गंदगी से लिप्त गंदा पानी अब सिंचाई गुलो में होते हुए किसानों के खेतों तक पहुंच…




विक्की पाठक

मोटाहल्दू। हलद्वानी क्षेत्र से सिविल लाइन व गंदगी से लिप्त गंदा पानी अब सिंचाई गुलो में होते हुए किसानों के खेतों तक पहुंच रहा है।
ग्राम सभा किशनपुर सकुलिया के गांव बकुलिया क्षेत्र के ग्रामीण नवीन चंद्र पाठक ने बताया कि विगत कई दिनों से शिविर का गंदा पानी उनके खेतों में पहुंच रहा है। जिसमें तमाम प्रकार की गंदगी भी पानी के साथ आ रही है। जिस वजह से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गंदे पानी के साथ साथ पॉलिथीन व मरे हुए जानवर भी बहकर आ रहे हैं। जिससे काफी दुर्गंध उड़ रही है और आसपास पन्नियों का अंबार भी लग चुका है।

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है, कि एक ओर कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है दूसरी ओर कोरोना वायरस से भी खतरनाक बीमारियों से युक्त गंदा पानी उनके खेतों में पहुंच रहा है। अब किसानों को खेती करने के लिए नहर व ट्यूबवेल का पानी कम मिल पा रहा है, लेकिन गंदा पानी काफी मात्रा में उनके खेतों में आज आ रहा है।

जिससे उन्हें शिविर के पानी में ऊगी हुई फसल को खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारी वह क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन हर बार मौके का निरीक्षण होता है और काम ठंडे बस्ते में चले जाता है। अब देखना होगा कि विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से कब तक जागता है या फिर बीमारियों को न्योता देने के लिए यही क्रम जारी रखता है।

हल्द्वानी : काठगोदाम निवासी दो बच्चों की मां को चढ़ा फेसबुक इश्क का बुखार, पति ने होटल में रंगे हाथों दबोचा,फिर…

सुप्रीम फैसला : तीनों कृषि कानूनों के अमल पर सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई रोक, केंद्र सरकार को झटका

रामनगर : दो माली परिवारों में देर रात खूनखराबा, महिला का पेट फाड़ डाला, तीन अन्य घायल

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कृषि कानूनों पर रोक, सरकार चारों खाने चित्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *