अल्मोड़ा: सूचना विभाग के विपिन को पदोन्नति व तबादले पर विदाई

सूचना स्टाफ एवं उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अलग—अलग विदाई कार्यक्रम
कार्यशैली की प्रशंसा, शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक विपिन चंद्र का प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति के साथ ही उनका तबादला सूचना निदेशालय देहरादून को हुआ है। आज यहां अलग—अलग विदाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सूचना विभाग के स्टाफ एवं उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर उनकी कार्यशैली व मृदुल व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनकी उत्तरोत्तर प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सूचना कार्यालय में स्टाफ द्वारा आयोजित विदाई कार्यक्रम प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार ने कहा कि विपिन चंद्र ने अपने कार्यों के प्रति हमेशा तत्पर एवं सजग रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यों को निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा किया है तथा कार्यालय के कार्यों के साथ ही प्रेस एवं प्रशासन के साथ निपुणता के साथ समन्वय स्थापित किया है। इस दौरान पूरे स्टाफ ने उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई। इस दौरान विपिन चंद्र ने भावुक स्वर में कहा कि उन्होंने अल्मोड़ा में अपने करीब 9 वर्ष का कार्यकाल में बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कई अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा समय पर अपने कार्यों का निस्तारित करने का उन्होंने भरसक प्रयत्न किया। उन्होंने सहयोग के लिए सभी का आभार भी जताया। इस मौके पर सूचना कार्यालय के प्रवीण प्रसाद, तारा दत्त पांडे, हरीश बिष्ट, मोहित रावत, महेंद्र प्रताप नेगी, कमला स्युनरी समेत अन्य उपस्थित रहे।
इधर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ने राम सिंह धौनी पुस्तकालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित कर सूचना कार्यालय अल्मोड़ा से पदोन्नत एवं स्थानांतरित विपिन चंद्र को विदाई दी। इस मौके पर पत्रकारों ने उनकी कार्य शैली व व्यवहार की सराहना करते हुए पदोन्नति पर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की और साथ उनके सहयोग के लिए आभार जताया। यूनियन की तरफ से फूलमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया और प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में विपिन चंद्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए यूनियन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र रावत, अध्यक्ष नवीन उपाध्याय, महामंत्री चंदन नेगी, कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन जोशी, उपाध्यक्ष अनिल सनवाल, मंत्री नसीम अहमद, प्रचार मंत्री शिवेंद्र गोस्वामी, हिमांशु लटवाल, प्रकाश चंद्र तथा सूचना अधिकारी सुंदर कुमार आदि शामिल रहे।