बागेश्वर। एडीएम राहुल कुमार गोयल को आज जिला कार्यालय सभागार में भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर पूर्व अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं अपने को सौभाग्यशाली महसूस करता हॅू कि मुझे भगवान बागनाथ की नगरी में सेवा करने का अवसर मिला। यहॉ की जनता एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उन्हें अपार सहयोग एवं सम्मान मिला इसके लिए वह जनपद बागेश्वर को हमेशा याद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका पूरा सहोयाग किया तथा सभी ने टीम भावना के साथ कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में तबादला एक स्वाभाविक प्रक्रिया हैं सेवाकाल में यह प्रक्रिया चलती रहेगी। उनका कहना था कि सरकारी सेवक जनता की सेवा के लिए होता है। इस दौरान कलैक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापार मंडल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पूर्व अपर जिलाधिकारी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी प्रमोद कुमार, योगेन्द्र सिंह, जयवर्द्धन शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, तहसीलदार नवाजिश खलीफ , नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, पूजा शर्मा, दिनेश खेतवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी सहित कलेक्टे्रट के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहें।
आप भी भेज सकते हैं अपने हाथों से लिखी हुई कहानी। पसंद आने पर हम सुनाएंगे उसे अपने यू ट्यूब चैनल पर, तो फिर देरी किस बात की लिख भेजिए एक बढिया सी कहानी, जिसकी समय सीमा पांच से दस मिनट के बीच की हो।