कालाढूंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, अमित मिश्रा की अध्यक्षता में 35 वें नेत्रदान पखवाड़े तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित नेत्रदान पखवाड़ा गोष्ठी में नेत्रदान व अंधता पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान डा. अमित मिश्रा, डा. जीबी बिष्ट व वरिष्ठ दृष्टि मितिज्ञ धर्मेंद्र मिश्र ने कहा कि हमारे जीवन के बाद अगर हमारी आंखें किसी के जीवन में रोशनी देती हैं तो यह हमारे लिए पुण्य सहित सौभाग्य की बात है। आंखों के बिना जीवन अधूरा है इसलिए आंखों की देखभाल का पूरा ख्याल व देखभाल रखना चाहिए। उन्होंने सभी से नेत्रदान के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान डा. प्रियंका कांडपाल, हीरा बल्लभ पडलिया, नवीन पपने, शारदा आर्या, संध्या बिष्ट, तारा कालाकोटी, रेखा बनोला आदि उपस्थित रहे।
कालाढूंगी न्यूज : नेत्रदान पखवाड़ा मनाया
कालाढूंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, अमित मिश्रा की अध्यक्षता में 35 वें नेत्रदान पखवाड़े तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित नेत्रदान…