अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चल रही व्यापक तैयारियां

👉 तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट👉 पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने किया ब्रीफ, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त सीएनई…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चल रही व्यापक तैयारियां

👉 तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट
👉 पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने किया ब्रीफ, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को अल्मोड़ा के जागेश्वरधाम पहुंचने के प्रस्तावित कार्यक्रम की इस बीच व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जहां पार्टी संगठन व प्रदेश सरकार अपने—अपने स्तर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं, वहीं प्रशासनिक अमला तैयारियों में व्यस्त है। इसी क्रम में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जागेश्वर पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया और उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को भव्य बनाने के निर्देश दिए।


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं, इसलिए उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां उच्च कोटि की रहें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बेसब्री से विश्व के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है। उनके आने को लेकर बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं तथा नौजवानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा सभी अपने अपने स्तर पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने को आतुर हैं। निरीक्षण में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा समेत अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम में प्रस्तावित दौरे को दृष्टिगत सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। आज आरतोला पार्किंग स्थल पर इसी सिलसिले में आज पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने पुलिस अफसरों, सुरक्षा जवानों एवं अन्य ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की ब्रीफ किया और दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के निर्देश दिए। ब्रीफिंग में पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी इंटेलिजेंस राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु समेत अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी में लगे हुए कार्मिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *