सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 6 सितंबर, 2020
यहां अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, ग्रीन हिल्स व चौपाल संस्था की महिलाओं ने गौरी लंकेश की शहादत पर चल रहे देशव्यापी प्रदर्शन का शनिवार व रविवार को समर्थन किया। उन्होंने तत्संबंधी पोस्टर प्रदर्शित कर आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त किया।
उक्त संगठनों की महिलाओं ने संयुक्त रूप से आंदोलन के समर्थन में यहां विविध पोस्टरों का प्रदर्शन किया और इनके जरिये संविधान की रक्षा करने और अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। कोविड—19 के मद्देनजर उन्होंने अपने—अपने स्थानों से ही स्लोगन व नारे लिखे पोस्टरों से अपनी अभिव्यक्ति दी। इसमें जनवादी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता पांडे, सचिव पूनम, सदस्य उमा, जया, ममता, ग्रीन हिल्स की वसुधा, चौपाल की आशा आदि ने भाग लिया।
अल्मोड़ा : पोस्टरों से दी अभिव्यक्ति, गौरी लंकेश की शहादत पर कार्यक्रम
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 6 सितंबर, 2020यहां अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, ग्रीन हिल्स व चौपाल संस्था की महिलाओं ने गौरी लंकेश की शहादत पर…