बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : बारूद में विस्फोट, एक गम्भीर, दोनों हाथों के उड़ गये चिथड़े
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां मछली पकड़ने गया एक अधेड़ बारूद में हुए विस्फोट से गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उसे एक प्राइवेट अस्पताल भर्ती किया गया है। अधेड़ के दोनों हाथों के चिथड़े उड़ चुके हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम के गंगानगर का रहने वाला रहमत अली उम्र 52 साल पुत्र महफूज अली बुधवार के रोज रेता भरान के काम से अपने कई साथियों के साथ अमृतपुर की गौला नदी गया था। वहां उन्होंने मछली पकड़ने का मन भी बनाया। दोपहर के वक्त कुछ दोस्त बारूद लेकर नदी तट पर पहुंच गये। इसी बीच रहमत ने मछली मारने के लिए ज्यों ही बारूद नदी में फेंकने का प्रयास किया वह बारूद उसके हाथ में फट गया और उसके दोनों हाथ कई टुकड़ों में बंटते हुए हवा में ही उछल गये।
यह नजारा देख उसके साथ आये दोस्तों के होश भी फख्ता हो गये और वह उसे आनन—फानन में अस्पताल लेकर गये। सड़क तक कंधे पर दोस्त उसे लेकर आये और एक प्राइवेट वाहन से निजि अस्पताल में भर्ती करा दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही रहमत के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों के अनुसार रहमत की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। इधर रहमत के छोटे भाई हसमत ने बताया कि चिकित्सकों ने हाथ की सर्जरी करने के लिए कहा है। फिलहाल, रहमत के दोनों हाथ धमाके में उड़ गए। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी-काठगोदाम रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से सुबह 10 बजे से शाम तक रोड पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित रहता है। हसरत ने बताया कि सड़क पर काम कर रहे लोगों से आग्रह कर काम रुकवाया। सड़क पर मलबा था, जिसे हटाने में वक्त लगने से इलाज में देरी हुई।