सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा
सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा की पनुवानौला स्थित डाना गोलू मंदिर के प्रांगण में हुई बैठक में लीसा ठेकेदार संगठन सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में कुशाल सिंह चिलवाल अध्यक्ष तथा पूरन चंद्र पाटनी सचिव चुने गये। अन्य पदाधिकारियों में हेमंत लाल साह व तिलोचंद्र उप्रेती उपाध्यक्ष, गणेशदत्त बिनवाल कोषाध्यक्ष, हरीश राम महासचिव चुने गये। इसके अलावा भुवन चंद्र पांडे, चंद्रशेखर भट्ट, खीमानंद पाण्डे, शिवराज सिंह, मोहन सिंह रावत व राकेश भट्ट को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। तय हुआ कि संस्था का विधिवत पंजीकरण भी शीघ्र कराया जायेगा। इस मौके पर कुशाल सिंह चिलवाल, पूरन चंद्र पाटनी, कृष्णानंद पांडे, गणेश बिनवाल, धर्मानंद पांडे, हरीश राम, राकेश भट्ट, चंद्रशेखर भट्ट, हेमंत साह, राजेंद्र सिंह, देव सिंह, मोहन सिंह, पूरन चंद्र पांडे, भोलादत्त पांडे, शिवराज सिंह, भुवन चंद्र पांडे, रमेश चंद्र मिश्रा, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार पांडे, विशन सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह चम्याल, जय प्रकाश, जोगा राम, गंगा सिंह, जमुनादत्त जोशी, पूरन चंद्र जोशी, खीमानंद पांडे, कुंदन सिंह रौतेला, नंदा बल्लभ भट्ट, पूरन चंद्र, विपिन चंद्र बिनवाल आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़ा न्यूज : लीसा ठेकेदार संगठन सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा की कार्यकारिणी गठित, कुशाल सिंह चिलवाल अध्यक्ष व पूरन चंद्र पाटनी सचिव
सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ासिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा की पनुवानौला स्थित डाना गोलू मंदिर के प्रांगण में हुई बैठक में लीसा ठेकेदार संगठन सिविल एवं…