घटखोला नाले में उफान, पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त
दारमा घाटी के तीजम गांव में अफरा-तफरी
सीएनई रिपोर्टर। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के तल्ला दारमा घाटी स्थित ग्राम पंचायत उमचिया में मंगलवार दोपहर से लगातार हो रही तेज बारिश ने तबाही का मंजर दिखाना शुरू कर दिया है। नेहल गाड़ में जलस्तर के खतरनाक स्तर तक बढ़ने से भारी तबाही की सूचना है। भारी तबाही से 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।

धारचूला में अतिवृष्टि, बादल फटने का सा मंजर
धारचूला जिले के तीजम में अतिवृष्टि ने तबाही मचाई है। तेज बारिश से तीजम में भारी नुकसान हुआ है। धारचूला के तीजम में बादल फटने सा मंजर दिख रहा है। जानकारी के अनुसार पीएमजीएसवाई की सोबला उमचिया 2.13 करोड़ रुपये से बना 36 मीटर लंबा मोटर पुल और पीडब्ल्यूडी का तीजम और वतन तोक को जोड़ने वाली लकड़ी पुल बह गया है। जिसके बाद क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है। तेज बारिश से 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। ऊपरी इलाके में बादल फटने की आशंका भी है।

भारी बारिश से पीएमजीएसवाई की 2.13 करोड़ रुपये की लागत से बना 47 टन वजनी मोटर पुल और तीजम-वतन तोक को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल नेहल गाड़ में बह गया। बिष्ट कॉलोनी में भूस्खलन से आठ से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए। दो बिजली के खंभे बह जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया धारचूला में अतिवृष्टि की सूचना मिलने के बाद नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। दरअसल,यह क्षेत्र चीन सीमा से लगा हुआ है और सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। यातायात बाधित हो जाने से क्षेत्र के लगभग तीन से चार गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

