Public ProblemUdham Singh NagarUttarakhand
सिडकुल मार्ग: पूर्व सैनिक घरों के आगे लगाएंगे विरोध का बैनर
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। जर्जर सिडकुल मार्ग की मरम्मत न होने से पूर्व सैनिकों में भी नाराजगी है। बुधवार को पूर्व सैनिकों ने भी बैठक की। बैठक में सैनिकों ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए आंदोलन किया जाएगा। पूर्व सैनिक अपने घरों के आगे विरोध करते हुए काले बैनर लगाएंगे। साथ ही अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएंगे। इस मौके पर कैप्टन आरपी रिखाली, प्रमोद पांडेय आदि मौजूद थे।