देहरादून। कोरोना ने आज भी उत्तराखंड वासियों को राहत प्रदान की है। आज 331 नए मरीज पाए गए तो सिर्फ दो लोगों की ही कोरोना के चलते जान गई। इसके उल्टे 441 मरीज ठीक होगर अपने घरों को भी लौटे।
आज देहरादून में दून में 84, रुद्रप्रयाग में 53,चमोली में 52, पौड़ी में 29, हरिदार व पिथौरागढ़ में 19—19,यूएसनगर में 17, नैनीताल में 16,टिहरी में 14, उततरकाशी व अल्मोड़ा में 8—8 बागेश्वर में सात और चंपावत में पांच नए मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोन: आज भी प्रदेश पर कोरोना का करम, 331 नए मरीज मिले, दो की गई जान, 441 स्वस्थ होकर घर लौटे
by
Tags:
Leave a Reply