सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां लगातार बारिश के बावजूद रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति संघर्ष पर कायम है। बारिश में भी नागरिकों ने आज 14वें दिन भी समिति के बैनर तले धरना—प्रदर्शन किया। धरने में कई महिलाएं शामिल हुईं। दूसरी तरफ अन्य वार्डों के लोगों ने भी आकर समर्थन दिया।
आंदोलनकारियों ने फिर दोहराया कि जब तक उनकी सभी 03 मांगें पूरी नहीं होती, तब तक लड़ाई जारी रखी जाएगी। इस मौके पर कई महिलाओं ने कहा कि सीवर लाइन के निर्माण में गड़बड़ी के कारण बरसात में पानी रिस कर उनके घरों में घुस रहा है और इससे बरसात में खतरा है। ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा है। आज धरने में समिति के संयोजक विनय किरौला, दीप चन्द्र पांडे, आशीष जोशी, सुजीत टम्टा, राहुल पंत, पवन पंत, सुमित नज्जौन, नरेंद्र सिंह नेगी, शम्भु दत्त बिष्ट, संगीता भंडारी, गुड़िया बिष्ट, पूनम जोशी, सुशीला बिष्ट, माया बिष्ट, कमला दर्मवाल, मुन्नी बिष्ट, बीना पंत, हिमांशु पंत, तनुजा पंत, मनीषा पंत, अर्चना पंत, मीनाक्षी पांडे, माया बिष्ट, ज्योति पांडे, गीता पांडे, नीमा पंत, मीनू पंत, दीपा बिष्ट, दीपाली पांडे व गीता पंत आदि मौजूद रहे।