युवक को कुचलने के बाद भी 30 किमी तक भगाई गाड़ी, शव के हो गए चीथड़े

✒️ तहसीलदार का था वाहन, टायर के नीचे फंसा था युवक 🖋️ वाहन में सवार था नायब तहसीलदार 🔥 लाश को रौंदते गए, एक बार…

युवक को कुचलने के बाद भी 30 किमी तक भगाई गाड़ी, युवक के हो गए चीथड़े



✒️ तहसीलदार का था वाहन, टायर के नीचे फंसा था युवक

🖋️ वाहन में सवार था नायब तहसीलदार

🔥 लाश को रौंदते गए, एक बार भी नहीं रोकी कार

सीएनई डेस्क। अधिकारी या फिर बड़े पद पर होने का ऐसा भी क्या घमंड कि एक युवक की जान चली जाये और आप बेफिक्र बैठे रहें। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अधिकारी की हरकत ने सबको हैरान कर दिया है। तहसीलदार की गाड़ी ने एक बाइक सवार को पहले टक्कर मारी। जब युवक टायर के नीचे फंस गया तो वाहन रोकने की बजाए चालक 30 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा। कार तब रोकी जब शव के चीथड़े उड़ गए। जब यह घटना हुई उस वक्त वाहन में नायब तहसीलदार बैठे थे, लेकिन हैरानी की बात तो यह रही कि उन्होंने एक बार भी चालक को कार रोकने को नहीं बोला।

दरअसल, यह पूरा मामला यूपी के बहराइच में बृहस्पतिवार की रात का है। तहसीलदार नानपारा की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा रामगांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास बहराइच-नानपारा मार्ग पर हुआ। मूल रूप से पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) अपनी भांजी प्रियंका को छोड़ने उसके घर लखीमपुर खीरी के गोला गए थे। वहां से वह बाइक से वापस लौट रहे थे।
रास्ते में चौपाल सागर के पास तहसीलदार के वाहन ने टक्कर मार मार दी। हादसे के बाद नरेंद्र वाहन में फंस गए। लेकिन, वाहन चालक ने वाहन रोकने के बजाय तेज भगाने लगा। नरेंद्र वाहन में फंसे रहे। वाहन चालक वहां से नानपारा तक यानी लगभग 30 किमी तक घसीटता चला गया।


इससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। दर्दनाक मौत हो गई। वाहन रुकने के बाद नानपारा तहसील परिसर में मृतक का क्षत विक्षत शव गिरा। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली नानपारा की पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शव को पहचानना तक मुश्किल

भयानक हादसे की सूचना पर मृतक नरेंद्र के पिता राधेश्याम, पत्नी शोभरानी रोते बिलखते नानपारा तहसील पहुंची। इस दौरान परिजनों के करौंदा क्रंदन को देख मौजूद कर किसी की आंखें नाम हो गई। मृतक के पिता ने बताया राधेश्याम ने बताया कि बेटे के शव के चीथड़े उड़ गए है। पहचानना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इतने वीभत्स हादसे के आरोपियों पर शख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वही पत्नी शोभरानी ने बताया कि एक 12 साल का बेटा, एक आठ साल का बेटा और एक बेटी है। उनके सिर से पिता का साया उठ गया है।

नायब तहसीलदार के बैठे होने की चर्चा तेज

रामगांव थाना क्षेत्र के चौपाल सागर के पास हुए इस हादसे के बाद से चर्चाएं तेज है। नायब तहसीलदार हादसे के वक्त वाहन में बैठे थे। बावजूद इसके उन्होंने भी हादसे के बाद चालक को वाहन रोकने के बारे में नहीं कहा।

थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि तहसीलदार के वाहन से हादसा हुआ है। उस समय मैं पेट्रोलिंग पर था। हादसे के वक्त तहसीलदार वाहन में बैठे थे कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सख्त कार्रवाई अमल में लायेंगे : एसपी

एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि हादसा वीभत्स था और शव को तहसीलदार के वाहन द्वारा लगभग 30 किमी तक घसीटा गया। मृतक के आने के समय और गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार के निकलने के समय का मिलान सीसीटीवी के आधार पर किया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मामले में डीएम मोनिका रानी ने कड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय तहसीलदार नानपारा के सरकारी वाहन में नायब तहसीलदार बैठे थे। लेकिन उनको यह नहीं पता चला कि वाहन में कोई शव फंसा है। इसमें लापरवाही मिलने पर नायब तहसीलदार शैलेंद्र को निलंबित किया जा रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *