उत्तराखंड : सचिवालय में हुई बाहरी व्यक्तियों की एंट्री बैन, शासन ने जारी किये आदेश

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने कोविड-19 और ओमीक्रोन के बढ़ते मामले देखते हुए सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है, सचिव…




देहरादून। उत्तराखंड शासन ने कोविड-19 और ओमीक्रोन के बढ़ते मामले देखते हुए सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है, सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को सचिवालय में बिना मास्क के प्रवेश पर भी बैन लगा दिया गया है। आदेश के अनुसार

1- सचिवालय परिसर में सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा ऐसे अधिकारियों/ कर्मचारियों, जिनको अपने शासकीय / राजकीय दायित्वों के निर्वहन में सचिवालय में प्रवेश आवश्यक हो, के अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्तियों का वर्तमान परिदृष्य में सचिवालय में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।


2- सचिवालय पास धारक ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा सचिवालय में नियत बैठक में प्रतिभाग किया जाना है, को सचिवालय प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी।

3- सचिवालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों / जनसामान्य के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। सुरक्षा कार्मिक औचक निरीक्षण करते हुये आवश्यक कार्यवाही अमल में लायेंगे।

4- उत्तराखण्ड सचिवालय के प्रत्येक प्रदेश द्वार पर सचिवालय सुरक्षा दल द्वारा कार्मिकों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी।

5- सचिवालय में बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नही होगी। देखें आदेश

मोदी सरकार ने दी उत्तराखंड के धारचूला में महाकाली नदी पर पुल निर्माण की योजना को मंजूरी

उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर – पौड़ी के अनिल सिंह चौहान राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *