सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें नव प्रवेशी छात्र—छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के राइंका पेटशाल व राबाइंका बाड़ेछीना में नवप्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शुभकामनाएं दीं।
जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत राजकीय इन्टर कालेज पेटशाल में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में में आयोजित प्रवेशोत्सव में धूमधाम रही। जिसमें नव प्रवेशी बच्चों ने स्वागत किया गया। विकासखंड भैसियाछाना के समस्त विद्यालयों में नवीन नामांकन हेतु प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक मनोज तिवारी, उपनिदेशक समग्र शिक्षा आकाश सारस्वत, खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, दीपा जलाल, कोआडिनेटर विद्या कर्नाटक, जितेन्द्र सिंह मेहरा, अनीता गोस्वामी, कैलाश सिंह डोलिया, मुकेश जोशी, जमन सिंह देवड़ी, केशव दत्त पेटशाली, इन्द्रा देवी, नीमा बहुगुणा, मुन्नी देवी, चन्दन सिंह मटेला व अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर राजकीय कन्या इन्टर कालेज बाड़ेछीना में प्रवेश उत्सव मनाया गया। विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राओं का स्वागत हुआ और उन्हें उपहार प्रदान किए गए। प्रधानाचार्या प्रीति पन्त ने नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत करते हुए शुभकामनायें दीं। इस मौके पर सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत हुए। कार्यक्रम में शिप्रा बिष्ट, तनुप्रिया खुल्बे, हेमा पटवाल, अनीता बिष्ट, ममता भट्ट, प्रियंका, पुष्पा भट्ट सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रही।