Breaking : अभियंता आक्रोश रैली, 05 दिसंबर को सीएम आवास घेरेंगे कनिष्ठ अभियंता

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं की हड़ताल आज 18 वें रोज भी जारी है। कनिष्ठ अभियंता संविदा, उत्तराखंड समिति लोक…

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ से प्रभारी चिकित्साधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट हटाए

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं की हड़ताल आज 18 वें रोज भी जारी है। कनिष्ठ अभियंता संविदा, उत्तराखंड समिति लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय नेतृत्व ने आंदोलन के अगले चरण में अब 05 नवंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान कर दिया है।

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सूरज डोभाल द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि संगठन के बैनर तले कनिष्ठ अभियंता विगत 16 नवंबर से एकता विहार, देहरादून में धरनारत हैं। जूनियर इंजीनियरों की यह अनिश्चितकालीन हड़ताल नियमितिकरण की मांग पूरी होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शासन—प्रशासन द्वारा उन्हें कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया गया है। अतएव समिति ने फैसला लिया है कि 05 दिसंबर को समस्त कनिष्ठ अभियंता गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक विशाल अभियंता आक्रोश रैली निकालेंगे। इस दौरान करीब 300 से 400 तक कनिष्ठ अभियंताओं की भागीदारी रहेगी। यदि ​उनकी नियमितिकरण की एक सूत्रीय मांग नहीं मानी गई तो समस्त कनिष्ठ अभियंता मुख्यमंत्री आवास के समक्ष ही धरने पर बैठ जायेंगे।

इधर लोक निर्माण विभाग जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज डोभाल ने कहा कि संविदा पर कार्यरत सभी जूनियर इंजीनियर एक दशक से विभाग में अति दुर्गम और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बेहद विपरीत परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार करने में अपनी पूरी सेवाएं दीं, लेकिन इसके बावजूद संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों को नियमित नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर अब आर—पार का संघर्ष शुरू करने का फैसला लेने को वह विवश हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *