Breaking NewsUdham Singh Nagar
रुद्रपुर ब्रेकिंग : गत्ता फैक्ट्री के गेट पर चलते चलते गिरा कर्मचारी, मौके पर ही मौत

रुद्रपुर। शिमला पिस्तौर में गत्ता फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति की कंपनी के गेट पर संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किच्छा चीनी मिल निवासी 45 साल का जलीस पुत्र छुट्टन खा शिमला पिस्तोर स्थित गत्ता बनाने वाली कंपनी में काम करता था। गुरुवार सुबह वह रोज की तरह ही कंपनी आया। दोपहर 2 बजे के आसपास वह कंपनी से कहीं जाने के लिए निकला। कंपनी गेट पर आते ही अचानक वह जमीन पर गिर गया। यह देख कंपनी के लोग एकत्र हुए और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बगवाड़ा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि मृतक का कोरोना टेस्ट कराया गया है।