शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट
सीएनई रिपोर्टर
क्या कोई अपने किसी परिजन की मौत के बाद इतना निष्ठुर हो सकता है कि दाह संस्कार या उसे दफन करने की बजाए पुल से सीधा नदी में फेंक दे।
ऐसा ही एक वाक्या उप्र. के बलरामपुर में हुआ है। इस मामले का खुलासा एक वीडियो फुटेज सामने आने के बाद हुआ है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो लोग एक लाश राप्ति नदी में फेंक रहे हैं, जिनमें से एक ने तो पीपीई किट पहना है जबकि दूसरे ने कोई भी सतर्कता नही बरती है।
जिस युवक ने पीपीई किट नही पहना था, उसकी पहचान पास ही श्मशान घाट में काम करने वाले एक युवक चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने जब उस युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि गत दिवस 29 मई को कुछ लोग एक लाश लेकर उसके पास आये और नदी में फेंके जाने में मदद करने को कहा।
इन लोगों को उसने ऐसा करने के लिए मना भी किया, लेकिन वह जिद पर अड़े रहे। उनका कहना था कि वे नदी में लाश प्रवाहित करना चाहते हैं। इन लोगों के दबाव में आकर उसको ऐसा करना पड़ा।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस तरह नदी में कोरोना संक्रमित के शव को फेंकने वालों की तलाश चल रही है। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी।
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
आपको बता दें कि यह वीडियो वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। जिसके बाद जब वह वीडियो वायरल हुआ तो कई मीडिया संस्थानों तक भी पहुंच गया और इस तरह इस मामले का खुलासा हो पाया। हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट